नरसिंहपुर। नरसिंहपुर दौरे पर पहुंचे कमलनाथ ने पिछली शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि उन्हें जो प्रदेश सौंपा गया था, वह किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार में नंबर एक पर था. जबकि कांग्रेस सरकार ने 21 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है.
नरसिंहपुर दौरे पर सीएम कमलनाथ उन्होंने कहा कि भाजपा ने 15 साल जनता को केवल गुमराह किया है. जबकि कमलनाथ सरकार किसानों के लिए वचनबद्ध हैं. वह कृषि क्षेत्र में क्रांति लाना चाहते हैं, जिसके चलते गन्ना किसानों के लिए गन्ना नीति लाने की योजना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौजवानों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए निवेश बढ़ाया जाएगा. जिससे हर युवा को काम मिल सके.
कई निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
कमलनाथ ने 10 करोड़ 65 लाख की लागत से बना 100 बिस्तर का चौ. शंकरलाल दुबे जिला चिकित्सालय भवन का लोकार्पण भी किया . वहीं 30 करोड़ रूपये की लागत से नर्मदा नदी में बना उच्च स्तरीय केरपानी पुल एवं 11 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से बना नर्मदा शॉपिंग काम्पलेक्स के प्रथम चरण में निर्मित दुकानों का लोकार्पण भी किया.
इसी दौरान उन्होंने प्रस्तावित एस्ट्रोटर्फ एवं हॉकी स्टेडियम, केन्द्रीय जेल में 20 बेरक खुली जेल के निर्माण कार्यों तथा एनएच 26 से बरमानखुर्द तक सीसी रोड का भूमिपूजन भी किया. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ झोतेश्वर धाम पहुंचकर उन्होंने शंकराचार्य स्वरूपानंद जी को साल श्रीफल देकर उनका आशीर्वाद लिया. जिसके बाद उन्होंने मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में आकर पूजा अर्चना भी की.
मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में की पूजा अर्चना