मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: अधिकारियों की संयुक्त टीम ने किया धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण, दिए निर्देश - paddy procurement center in Narsinghpur

नरसिंहपुर में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 47 खरीदी केन्द्रों पर किया जा रहा है. इस सिलसिले में अधिकारियों की संयुक्त टीम ने लिंगा क्षेत्र में अनिल गोदाम में बनाए गए खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया

Joint team of officers inspected paddy procurement center
धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण

By

Published : Dec 5, 2020, 5:18 PM IST

नरसिंहपुर: जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 47 खरीदी केन्द्रों पर किया जा रहा है. कलेक्टर वेद प्रकाश ने उपार्जन की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और खरीदी केन्द्रों का लगातार निरीक्षण कर किसानों की कठिनाइयों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खरीदी केन्द्रों पर किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.अगर कोई समस्या आती है, तो मौके पर ही उसका निराकरण सुनिश्चित किया जाए. इस संबंध में अधिकारियों की संयुक्त टीम लगातार जिले के खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर रही है. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खरीदी की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है.

47 खरीदी केन्द्रों पर धाना उपार्जन
जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 47 खरीदी केन्द्रों पर किया जा रहा है. कलेक्टर वेद प्रकाश ने उपार्जन की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और खरीदी केन्द्रों का लगातार निरीक्षण कर किसानों की कठिनाइयों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं. इस सिलसिले में अधिकारियों की संयुक्त टीम ने लिंगा क्षेत्र में अनिल गोदाम में बनाए गए खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में जिला प्रबंधक मप्र वेयर हाऊसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन की जिला प्रबंधक लक्ष्मी ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव शर्मा और नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी शामिल थे.

निरीक्षण के बाद आदेश

इस संबंध में अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सर्वेयर को नियमानुसार बेहतर तालमेल से काम करने की हिदायत दी. किसानों को पोची और अधपकी धान के बारे में समझाइश देकर खरीदी सुचारू रूप से सम्पन्न कराई गई. यहां सहकारी समिति द्वारा उड़ावनी मशीन लगाकर किसानों की समस्या का निदान किया गया. पोची और अधपकी धान को अलग कराया गया. उड़ावनी मशीन लगने पर और समस्या का निदान होने पर किसानों ने राहत महसूस की और खुशी व्यक्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details