मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर : केंद्रीय जेल में आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर - Narsinghpur Central Jail

नरसिंहपुर केंद्रीय जेल में कैदियों के लिए टीबी स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में 80 बंदियों की स्क्रीनिंग जांच की गई

Health testing camp held in Narsinghpur Central Jail
केंद्रीय जेल में आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

By

Published : Jan 11, 2021, 2:58 PM IST

नरसिंहपुर:केंद्रीय जेल नरसिंहपुर में बंदियों के लिए टीबी स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 80 बंदियों की स्क्रीनिंग जांच की गई. शिविर में महिला एवं पुरूष बंदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. खांसी चलने, खकार में खून आने, शाम को बुखार आने, पसीना निकलकर बुखार उतरने, भूख न लगने एवं वजन कम हो जाने वाले मरीजों और टीबी के पूर्व मरीजों की स्क्रीनिंग की गई. चिकित्सकों ने बंदियों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया. मरीजों से कहा गया कि वे खानपान का विशेष ध्यान रखें.

खानपान का रखें विशेष ध्यान

मरीजों से कहा गया कि वे खानपान का विशेष ध्यान रखें. अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ बनाए रखें और योगाभ्यास करें. शिविर में जिला क्षय अधिकारी डॉ. रिपुदमन सिंह, जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी, जेल उप अधीक्षक सुभाष कुमार सागर, सहायक जेल अधीक्षक संतोष हरियाल, फार्मासिस्ट ओंमकार झारिया, एसटीएस मनीष वास्तवार, पीपीएसए प्रदीप साहू, पैरामेडिकल स्टाफ और सुरक्षा स्टाफ मौजूद रहे.

जेल अधीक्षक ने किया आभार प्रकट

इस दौरान जेल अधीक्षक ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और सभी को बधाई दी. जेल अधीक्षक ने इस दौरान कैदियों के साथ ही सिपाहियों को भी कोरोना से सतर्क रहने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details