मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र में मोदी की सरकार बनते ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी: गौरीशंकर बिसेन - नरसिंहपुर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के बाद अब पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि केंद्र में मोदी सरकार बनते ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी.

आईसक्रीम खाते पूर्व कृषि मंत्री

By

Published : May 1, 2019, 10:47 AM IST

नरसिंहपुर। पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन नरसिंहपुर पहुंचे. जहां उन्होंने दावा किया कि केंद्र में मोदी सरकार बनते ही मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फेल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार एक धोखा है, जनता को इसे निकाल फेंकना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की उम्र ज्यादा लंबी नहीं है. केंद्र में बीजेपी की सरकार बनते ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी.

गौरीशंकर बिसेन ने दिया बयान


गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि कांग्रेस ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों का बंटाधार किया है. वहीं उन्होंने भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह को योग्य बताया है. बिसेन ने कहा कि भोपाल से दिग्विजय सिंह का हारना तय है. बता दें कि गौरीशंकर बिसेन जिले के व्यावसायिक शहर करेली पहुंचे थे. यहां उन्होंने पहले शहर के जायके का आनंद लिया. उन्होंने ठेले से आइसक्रीम खरीद कर खाई. बाद में पकौड़े की दुकान से मंगोड़ी का भी लुत्फ उठाया. बता दें कि इसी तरह का बयान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कटनी में सभा को संबोधित करते हुए दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details