मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में कोरोना ने दी दस्तक, अहमदाबाद से आया शख्स निकला पॉजिटिव - नरसिंहपुर न्यूज

नरसिंहपुर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि कंटेंमेंट एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं जिले में अब किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी.

corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : May 24, 2020, 6:57 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिला है. 20 मई 2020 को अहमदाबाद गुजरात से दो गाड़ियों में कुल 19 लोग नरसिंहपुर आये थे. जिसमें से बिल्थारी गांव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

नरसिंहपुर में पहला पॉजिटिव

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि अहमदाबाद से आए हुए लोगों को ग्राम बिल्थारी, ईश्वरपुर और नांदिया में होम क्वारंटाइन किया गया था. तीनों गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिए गए हैं. इन लोगों को लेकर सर्वे का आदेश जारी किया गया है, जिसके बाद यहां किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी, ना ही वहां से किसी भी व्यक्ति को बाहर आने की अनुमति होगी.

जो व्यक्ति उनके साथ में गए हुए थे उन सब के सैंपल लिए जा रहे हैं, सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी. कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होगी. आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा, इस दौरान लॉकडाउन में कोई रियायत नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details