मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क का हाल बेहाल, ग्रामीण हर दिन हो रहे परेशान

नरसिंहपुर के जैतपुर गांव में कच्ची सड़क से परेशान ग्रामीणों ने भारतीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द गांव में सड़क बनाई जाए.

By

Published : Oct 5, 2019, 1:43 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 2:53 PM IST

ग्रामिणों ने सौपां ज्ञापन

नरसिंहपुर। जिले के जैतपुर गांव में सड़क न होने से ग्रामीणों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गांव की तेंदूखेंड़ा से दूरी महज दो किलोमीटर है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए भी ग्रामीणों को जद्दोजहद करनी पड़ती है. बारिश में इन ग्रामीणों की परेशानियां और बढ़ गई हैं.

ग्रामिणों ने सौपां ज्ञापन

सड़क न होने से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द गांव में सड़क बनाई जाए. क्योंकि हर साल बारिश के दौरान वे गांव में फंसकर रह जाते हैं. कच्ची सड़क होने से सभी स्कूल के बच्चे, बुजुर्ग, और महिलाओ को नगर पंचायत तेंदूखेड़ा से आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जैतपुर गांव के लोगों ने सरपंच सचिव को बार बार इस परेशानी से अवगत कराया है. लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम को भारतीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में गांव के किसान एकत्रित होकर तेंदूखेड़ा आए और ज्ञापन सौंपा.

Last Updated : Oct 5, 2019, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details