मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ किसानों ने निकाली पैदल यात्रा, प्रशासन के सामने धरना देकर रखेंगे अपनी बात

नरसिंहपुर जिले के किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पैदल यात्रा निकाली है, जो तीन दिनों तक चलेगी.

By

Published : Dec 21, 2019, 12:36 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 12:54 PM IST

Farmers set out on foot against the government
सरकार के खिलाफ किसानों ने निकाली पैदल यात्रा

नरसिंहपुर। प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर जिले के किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. नरसिंहपुर में तीन दिनों से हजारों की संख्या में किसान पैदल यात्रा कर रहे हैं, जो यात्रा जिला मुख्यालय में धरना देकर प्रशासन के सामने अपनी बात रखेंगे. राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संस्थापक दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि किसानों को गन्ने का मूल्य 400 रुपए रिकवरी के आधार पर और अतिवृष्टि के चलते बर्बाद हुए फसलों का मुआवजा मिलना चाहिए.

सरकार के खिलाफ किसानों ने निकाली पैदल यात्रा

वहीं राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संस्थापक दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र में किसानों से 2 लाख रुपए तक कर्ज माफी का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है, सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए. वहीं सड़कों पर घूम रही गायों और बिजली बिल की समस्या भी बनी हुई है, इसे दूर करना चाहिए. वहीं गरीब परिवार के बच्चों को अस्पतालों में सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, इसे लेकर भी सरकार को कुछ करना चाहिए. दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि देश में एक शिक्षा पद्धति लागू होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अपना वादा पूरा करे. सरकार के एक साल पूरे होने के बावजूद किसानों को कोई सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकार पूरी तरह से फेल है, किसी भी मामले में प्रदेश सरकार की सफलता दिखाई नहीं दे रही है.

Last Updated : Dec 21, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details