नरसिंहपुर। शहर के राजीव वार्ड में आज सुबह एक दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया. मकान में दो परिवार रह रहे थे, जिन्होंने मकान में दरारें पड़ते देखकर कुछ देर पहले ही मकान खाली कर दिया था. गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
भरभराकर गिरी जर्जर इमारत, मलबे में दब गया सारा सामान - mp news
नरसिंहपुर में दोमंजिला मकान भरभराकर गिर गया, हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मकान में रह रहे दो परिवारों का गृहस्थी का पूरा सामान मलबे में दब गया.
राजीव वार्ड निवासी अंबिका पाठक का मकान काफी पुराना था, लगातार हो रही बारिश के चलते मकान काफी जर्जर हो चुका था. रहवासियों ने बताया कि मकान के जर्जर होने की सूचना पहले ही प्रशासन को दे दी गई थी, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं मकान में रह रहे लोगों का कहना है कि सुबह मकान में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई थी, जिसके चलते कुछ देर पहले ही मकान खाली कर दिया था. घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन दोनों परिवारों का गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दब गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम महेश बमहना का कहना है कि नगरीय प्रशासन द्वारा लगातार प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जर्जर मकानों को खाली करने के नोटिस दिए जा रहे हैं. इसके बावजूद लोग मकान खाली नहीं करते हैं.