नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा तहसील में विद्युत मंडल के आलाधिकारियों ने तेंदूखेड़ा क्षेत्र में बिजली विभाग बकाया राशि वसूली अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत 8 लाख 80 हजार रु बकाया राशि वाले 8 उपभोक्ताओं पर तेंदूखेड़ा, सर्रा, बधी, मदनपुर, टपरिया और ग्वारी ग्रामों में कुर्की कर 173 पाइप, 53 नोजल, स्टार्टर डोरी जब्त कर कार्रवाई की गई.
तेंदूखेड़ा क्षेत्र में बिजली विभाग ने शुरू किया बकाया राशि वसूली अभियान
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील में विद्युत मंडल के अधिकारियों ने 8 लाख 80 हजार रु बकाया राशि वाले 8 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की है.
Breaking News
साथ ही जिन उपभोक्ताओं ने पिछले 5 साल से भुगतान नहीं किया था, उन्हें भी चिन्हित कर नोटिस दिए गए थे. नोटिस देने के बाद भी बिल जमा न करने पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली बिल समय पर जमा करें एवं असुविधा से बचें. यदि कोई बिना कनेक्शन के बिजली चोरी करते पाया गया तो उस पर सक्त कार्रवाई की जाएगी.