मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'नशा मुक्त भारत अभियान' के सफल क्रियान्वयन के लिए किया गया परिचर्चा का आयोजन - Discussion organized

'नशा मुक्त भारत अभियान' का जिले में सफल क्रियान्वयन करने के लिए विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल और कलेक्टर वेद प्रकाश की मौजूदगी में परिचर्चा का आयोजन किया गया.

नशा मुक्त भारत अभियान' के सफल क्रियान्वन के लिए परिचर्चा का आयोजन
नशा मुक्त भारत अभियान' के सफल क्रियान्वन के लिए परिचर्चा का आयोजन

By

Published : Aug 24, 2020, 9:39 PM IST

नरसिंहपुर। नशा मुक्त भारत अभियान का जिले में सफल क्रियान्वयन के लिए विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल और कलेक्टर वेद प्रकाश की मौजूदगी में परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा के दौरान नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई. कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट में किया गया. इस मौके पर विधायक पटेल ने लोगों को नशा मुक्ति अभियान में सहयोग देने की शपथ दिलाई.

नशा मुक्त भारत अभियान' के सफल क्रियान्वन के लिए परिचर्चा का आयोजन

सभी ने जिले में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया. परिचर्चा में विधायक जालम सिंह पटेल ने कहा कि, नशा व्यक्ति और परिवार का नाश करता है, इससे समाज में बहुत से दुष्परिणाम सामने आते हैं, अपराध बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि, जिले में नशा मुक्ति के लिए संयुक्त रूप से समाज के सभी वर्गों को आगे आकर प्रयास करना चाहिए. पटेल ने कहा कि, युवा वर्ग नशे में लिप्त नहीं हो, इसके लिए हमें विशेष ध्यान देना होगा.

कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि, भारत एवं मध्यप्रदेश सरकार के नशा मुक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सबको मिलकर सामाजिक एवं मानसिक स्तर पर मुकाबला करना होगा. जिले में नशा मुक्ति के लिए शिविरों का आयोजन किया जाना है, इनमें मनोवैज्ञानिक भी शामिल होंगे. उन्होंने अशासकीय संगठनों से आग्रह किया कि, वे शिविरों के आयोजन में आगे आकर सहयोग करें. उन्होंने नशा मुक्ति के लिए गांवों को चिन्हित करने की बात कही है.

कलेक्टर ने कहा कि, जिले में स्मैक आदि के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. नशा मुक्ति के लिए जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किये जाएगे. नुक्कड़ नाटक व सैल्फी प्वाइंट और अन्य माध्यमों से जागरूकता बढ़ाई जाएगी. बच्चों के साथ नशा मुक्त गार्जियन क्लब बनाए जाएंगे, इनमें बच्चे अभिभावकों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे. जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी ने कहा कि, अभियान की शुरूआत घर से होना चाहिए. नशा छोड़ने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता है. नशा मुक्ति के लिए परिवार, समाज एवं गांव में जागरूकता बढ़ानी होगी. उन्होंने कहा कि, मादक पदार्थों के व्यापार के बारे में डायल- 100 पर सूचना दी जा सकती है, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details