नरसिंहपुर।तेंदूखेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत विकोर और रायसेन जिले के पड़रिया गांव को जोड़ने वाला लगभग 16 करोड़ की लागत से बनने वाला पुल भ्रष्टाचार की भेट चढ़ता नजर आ रहा है. यहां पुल के लिए बनाए जा रहे पुल में अमानक सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिस कारण सरकार के करोड़ों रुपए पानी में बहाए जा रहे हैं.
भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहा तेंदूखेड़ा में बन रहा पुल, 16 करोड़ रुपए है लागत - तेंदूखेड़ा में बन रहे पुल निर्माण में भ्रष्टाचार
तेंदूखेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत विकोर और रायसेन जिले की ग्राम पड़रिया को जोड़ने वाला लगभग 16 करोड़ की लागत से बनने वाला पुल भ्रष्टाचार की भेट चढ़ता नजर आ रहा है.
तेंदूखेड़ा में बन रहे पुल निर्माण में भ्रष्टाचार
मामले की जानकारी तहसीलदार लाल शाह जगेत तक पहुंची तो उन्होंने गड़बड़ी की सूचना कलेक्टर को देकर जांच के लिए मांग करने की बात कही है.
निर्माण स्थल पर पड़ी रेत और गिट्टी में बेतहासा मिट्टी मिली है. वहीं ठेकेदार रेत एवं बजरा का परिवहन खनिज विभाग को सूचना दिए बगैर कर रहा है, जिससे पुल निर्माण में तो सरकार को घाटा हो रहा है, ठेकेदार खनिज विभाग को भी अलग से चूना लगा रहा है.