मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय कलाकार संघ की अनोखी पहल, शहर की सड़कों पर कोरोना से बचाव के लिए बनाई पेंटिंग - corona painting campaign

नरसिंहपुर में भारतीय कलाकार संघ ने शहर के चौराहों और दीवारों पर कोरोना से बचाव के लिए पेंटिंग बनाई. जिसके माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया. इसके साथ ही जिला प्रशासन और नगर पालिका का आभार जताया गया.

Corona painting campaign of Indian Artists Association continues in narsinghpur
भारतीय कलाकार संघ की अनोखी पहल

By

Published : May 6, 2020, 3:56 PM IST

नरसिंहपुर।कोरोना वायरस ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है. ऐसे मे जागरूक लोग अपने-अपने तरीके से कोरोना की लड़ाई में अपना सहयोग दे रहे हैं. ऐसा ही प्रयास भारतीय कलाकार संघ भी कर रहा है. जो कि अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है. इसी कड़ी में संघ के चित्रकारों ने भगतराम चौराहा, पेट्रोल पंप तिराहा और नसिंहपुर रोड कुम्हड़ाखेड़ा के पास पेंटिंग बनाई. जिसके माध्यम से उन्होंने न केवल लोगों को जागरूक किया. बल्कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, नगर पालिका परिषद और पत्रकारों का आभार जताया.

इस दौरान उन्होंने सड़क के बीच कोरोना वायरस की आकृति बनाई. जिसके माध्यम से ही लोगों को कोरोना से सावधान रहने की अपील की गई. इसके साथ ही उन्होंने नगर की प्रमुख स्थानों पर स्थित दीवारों पर कोरोना बीमारी से बचने के सहज उपाय लिखे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. शहर की दीवारों में साबुन का उपयोग करने, सेनिटाइजर, मास्क को जरूरी बताया गया, स्थानीय लोगों ने भी भारतीय कलाकार संघ के काम को खूब सराहा.

लेखन का यह काम एसआरजी ग्रुप के शिवाजीत ताम्रकार, गवेंद्र ताम्रकार, महेश पेंटर, मुन्नाभाई पेंटर, राजू पेंटर, अजय पेंटर के सामूहिक प्रयास से किया गया है. जिन्होंने लेखन कार्य रेल्वेस्टेशन, पुलिस थाना, फुंवारा चौक, नगरपालिका परिसर, नर्मदा मंदिर, स्वास्थ्य केंद्र, नयाबाजार, यूनियन बैंक, मार्केटिंग सोसायटी और वृह्ताकार सोसायटी की दीवारों पर किया गया. जिसका उद्येश्य लोगों को कोराना वायरस महामारी के प्रति जागरूक करना था. जिससे देश को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details