मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक को मौत के मुंह से खींच लाया सिपाही, अब आईजी करेंगे सम्मानित - गाडरवारा पुलिस

नरसिंहपुर जिले में आरक्षक की सूझबूझ से फांसी पर झूल रहे युवक की जान बच गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.

constable-saved-the-life-of-young-man
सिपाही ने युवक की बचाई जान

By

Published : Mar 22, 2021, 10:18 AM IST

नरसिंहपुर। हमेशा से ही विवादों में रहने वाली खाकी गाडरवारा के एक परिवार के लिए देवदूत बनकर सामने आई है, जिसने फांसी में झूलते युवक को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई.

जी हां मामला गाडरवारा थाने के विवेकानंद वार्ड का है, जहां एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जैसे ही इसकी भनक युवक के घरवालों को लगी, तो वह चीखने लगे. इसके बाद घर की खिड़की से उसे समझाने की कोशिश की गई, लेकिन युवक फिर भी नहीं माना. इसके बात तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद आरक्षक मौसम राय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.

सिपाही ने युवक की बचाई जान

सागर की रहने वाली छात्रा को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

आरक्षक को सम्मानित करने की कही बात

बंद दरवाजे को काफी मशक्कत के बाद तोड़कर फंदे में झूलते हुए युवक को नीचे उतारा गया. इसके उपरांत उसे तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गाडरवारा पुलिस खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है. आरक्षक मौसम राय की जमकर तारीफ कर रही है. वहीं एसडीओपी भी मौसम राय को सम्मानित करने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details