नरसिंहपुर। सेंट्रल जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए कई नए नवाचार शुरू किए हैं, ताकि अपने गुनाहों की सजा काट रही महिला कैदी नए वर्ष पर एक नई सुबह के साथ शुरुआत करें. जेल के अंदर बंदी महिलाओं के बीच आपस में तरह-तरह की प्रतियोगिताएं कराई जा रही है. जलेबी दौड़ प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता के कई आयोजन किए जा रहे हैं.
केंद्रीय जेल में महिला कैदियों के बीच आयोजित की गई प्रतियोगिताएं, नारी संगठन की महिलाओं ने किया उत्साहवर्धन - नारी संगठन
नरसिंहपुर की सेंट्रल जेल में महिला कैदियों के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. जलेबी दौड़ प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता द्वारा महिला कैदियों में उत्साह भरने का प्रयास किया गया.
जेल अधीक्षक ने इस नवाचार की शुरुआत करते हुए पुरानी परंपराओं को तोड़कर नए आज नए वर्ष के उपलक्ष्य में जेल में नारी संगठन की महिलाओं को आमंत्रित किया गया, ताकि आयोजन के दौरान महिला बंदियों का उत्साहवर्धन हो सके. इस नए प्रयोग से जेल में कैद महिला कैदी भी बेहद उत्साहित हैं और वह बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही हैं. जेल अधीक्षक का कहना है कि नए वर्ष की आवाज पर पुरानी मोनोटोनी को छोड़कर हम नवाचार की ओर आगे बढ़ रहे हैं, जिसके तहत महिला कैदियों को परिवार जैसा माहौल मिल सके और वह अपने अतीत को भूलकर नए कल की ओर आगे बढ़ सकें.
महिला बंदियों का उत्साहवर्धन करने पहुंची नारी संगठन की महिलाओं का कहना है कि ये प्रतियोगिताएं जेल में बंद महिला कैदियों के मानसिक तनाव को कम करने वाले हैं और उन्हें परिवार की तरह एक माहौल तैयार करने की दिशा में नया कदम है.