मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमीशनखोरी का धंधाः मरीजों को निजी अस्पताल में किया जा रहा रेफर

सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को निजी अस्पताल रेफर किया जा रहा है. एंबुलेंस चालक मरिजों को कमीशन के चक्कर में अपनी मर्जी के अस्पतालों में पहुंचा देते हैं. इन अस्पतालों में मरीज के इलाज के लिए मोटी रकम वसुली जाती है.

Gotegaon Community Health Center
गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Feb 14, 2021, 5:29 PM IST

नरसिंहपुर।जिले में इन दिनों सरकारी अस्पताल में कमिशनखोरी का धंधा जोरो पर है. गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. घायल और रेफर मरीजों को लाने और ले जाने में एंबुलेंस चालकों को केवल दिहाड़ी ही मिलती है, लेकिन कुछ अस्पतालों से एंबुलेंस चालक को मरीजों लाने पर मोटा कमीशन भी मिलता हैं. इस कमीशन के लिए एंबुलेंस चालकों में कई बार मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं. सरकारी हो या प्राइवेट सभी जगह से रेफर हुए मरीजों को अपनी गाड़ियों में ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक मारपीट करने से भी पीछे नहीं रहते.

गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नई बिल्डिंग बनकर तैयार तो हो गई. लेकिन आज भी रेफर सेंटर बना हुआ है. जहां लोगों को इलाज ठीक तरह से नहीं मिल पाने के कारण छोटी-छोटी दुर्घटना बीमारियों मामलों में भी नरसिंहपुर जबलपुर रेफर कर दिया जाता है.

  • एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों का भी कमीशन

हालत तो इतने खराब हो चुके है कि, रेफर करने के लिए कुछ एंबुलेंस चालकों ने डॉक्टरों को भी कमीशन में शामिल किया हैं. इसी के चलते गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से घायल मरीज या मामूली चोट खाए हुए मरीजों को 108 से कम प्राइवेट एंबुलेंस से ज्यादा जबलपुर रेफर किया जाता है. जिससे प्राइवेट एंबुलेंस का कमीशन तो बनता है. साथ ही डॉक्टरों का भी कमीशन बनता है.

  • जबलपुर के निजी अस्पताल में मरीज हो रहे रेफर

जबलपुर में सैकड़ों अस्पताल प्राइवेट अस्पताल होने के बाद भी गोटेगांव के मरीज जबलपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में सबसे ज्यादा रेफर हो रहे हैं. गोटेगांव के अधिक मरीज जबलपुर के गोल बाजार में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर क्यों हो रहे हैं? यह एक बड़ा सवाल है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्राइवेट एंबुलेंस वालों को कमीशन दिया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक मरीज पर करीब 4 से 5 हजार का कमीशन दिया जाता है. उस मरीज के बिल के हिसाब से 10 परसेंट कमीशन भी दिया जाता है.

चना खरीदी में हो रही कमीशनखोरी, मंत्री से करेंगे मामले की शिकायतः रामबाई सिंह

  • बिना ट्रीटमेंट कराएं किया मरीज को रेफर

रविवार की दोपहर साढ़े 12 बजे कंजई के पास एक मोटरसाइकिल एवं कार में भिड़ंत हो गई. जिसमें करीब तीन चार लोग घायल हुए. मौके पर 108 एंबुलेंस मौजूद नहीं होने से प्राइवेट एंबुलेंस चालक मरीज को सीधा जबलपुर को लेकर पहुंचे. जबकि घायलों के सर, हाथ और पैर से ब्लीडिंग हो रही थी. कंजई से गोटेगांव समुदाय स्वास्थ्य केंद्र केवल 4 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके बाद भी प्राइवेट एंबुलेंस चालक मरीज को कमीशन के चक्कर में सीधे जबलपुर ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details