नरसिंहपुर। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. जिले में चुनाव दो चरणों में होना है. सियासी पार्टियां जहां चुनावी प्रचार में लगी हैं तो वहीं प्रशासन ने वोटर्स को बूथ तक लाने के लिए कमर कस ली है. युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है.
नरसिंहपुर: फेसबुक पर युवाओं से रूबरू हुए कलेक्टर, चुनाव के लिए किया प्रेरित - मतदान
युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. लोकसभा चुनाव में युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए फेसबुक लाइव के जरिये कलेक्टर दीपक सक्सेना ने उनसे बात की.
लोकसभा चुनाव में युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए फेसबुक लाइव के जरिये कलेक्टर दीपक सक्सेना ने उनसे बात की, जिसके लिए बाकायदा एक घंटे का फेसबुक लाइव कार्यक्रम का प्रसारण कलेक्टर कार्यालय से किया गया.
इस दौरान फेसबुक पर कलेक्टर से जुड़े युवाओं ने पूछा कि शराब के दम चुनाव लड़ने वालों को कैसे रोकेंगे, जिसके जवाब में कलेक्टर ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. कलेक्टर ने सी-विजिल एप के बारे में युवाओं को जानकारी दी और उनकी आशंकाओं को दूर किया. कलेक्टर ने जिले में शामिल दोनों संसदीय सीटों मंडला और होशंगाबाद के विषय मे भी जानकारी दी.