नरसिंहपुर।जिले की गाडरवारा तहसील के पलोहा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को हुई एक दुर्घटना में 3 बच्चों की मौत के बाद कलेक्टर वेद प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह मृतक बच्चों के परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. साथ ही उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि शासन के नियमानुसार उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी.
दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कलेक्टर और एसपी - दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत
गाडरवारा तहसील के पलोहा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को हुई एक दुर्घटना में 3 बच्चों की मौत के बाद कलेक्टर वेद प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह मृतक बच्चों के परिवार से मिलने पहुंचे.
दरअसल रविवार की शाम को ट्रैक्टर चलाते समय धक्का लगने से एक दीवार गिर गई थी. इस दौरान दीवार के पास खेल रहे बच्चे दीवार के मलबे में दब गए थे. जिसके बाद इन बच्चों को तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल गाडरवारा ले जाया गया. इनमें से 3 बच्चों को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया. मृत बच्चों में 12 वर्षीय प्रशांत पिता किशनलाल धानक धौखेड़ा, 12 वर्षीय सूरज पिता मुन्नालाल धानक धौखेड़ा एवं 12 वर्षीय करन पिता फूलसिंह धानक धौखेड़ा शामिल है. मृतकों के परिजनों को 50- 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही जा रही है.