मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत खदान में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष - Narsinghpur

रेत कारोबारियों के बीच खूनी संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, नरसिंहपुर में एक बार फिर रेत के दो अलग-अलग कारोबारियों के बीच में खूनी संघर्ष हुआ और जमकर हथियार चले, इस दौरान करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

bloody clash
रेत कारोबारियों में खूनी संघर्ष

By

Published : Dec 31, 2020, 3:07 PM IST

नरसिंहपुर।रेत कारोबारियों के बीच खूनी संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नरसिंहपुर में एक बार फिर रेत के दो अलग-अलग कारोबारियों के बीच में खूनी संघर्ष हुआ और जमकर धारदार हथियार चले, जिसमें करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनमें से 5 लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है, घायल लोगों में एक बीजेपी के मंडल अध्यक्ष भी हैं और उनके परिवार के सदस्य भी घायल हुए हैं. पलोहा बड़ा थाने के अंतर्गत आने वाले चीरह कला के शक्कर नदी के पुल के पास यह खूनी संघर्ष हुआ.

रेत कारोबारियों में खूनी संघर्ष

पलोहा थाना पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों पर धारा 307 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और गंभीर रूप से घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक मामला आपसी रंजिश को लेकर है और ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर धारदार हथियार चले. तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details