मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य केंद्र में नहीं डॉक्टर, इलाज के लिए ग्रामीण शहर जाने को मजबूर

नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील के सिलवानी गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खस्ता है. केंद्र में न तो डॉक्टर है और न ही बुनियादी सुविधाएं.

सिलावानी स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Sep 17, 2019, 12:57 PM IST

नरसिंहपुर। प्रदेश सरकार आदिवासियों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाने का दावा करती है. वहीं गोटेगांव तहसील के आदिवासी गांव सिलवानी में लचर स्वास्थ्य सेवाएं इन दावों पर सवाल खड़ा कर देती हैं. गांव में स्वास्थ्य केंद्र बना तो जरुर है, लेकिन धूल फांक रहा है. जिसके चलते ग्रामीण इलाज के लिए शहर जाने को मजबूर हैं.

धूल फांक रहा है स्वास्थ्य केंद्र

बता दें सिलवानी स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 16 गांव आते हैं. बावजूद इसके यहां कोई भी डॉक्टर नियुक्त नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसे इलाज के लिए शहर ले जाना पड़ता है. रास्ते में पड़ने वाले नालों के चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा समय पर बच्चों का टीकाकरण भी नहीं हो पा रहा है.

ग्रामीण कई बार जिला प्रशासन को आवेदन कर चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक सिलवानी स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य सेवाओं और डॉक्टर की राह देख रहा है.

वहीं गोटेगांव बीएमओ श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि मामले की उच्च अधिकारियों को लिखित में शिकायत दे दी गई है. अब जिला प्रशासन के निर्देश के बाद ही यहां स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हो पाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details