नरसिंहपुर।प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा खरीदी केद्र पर किसानों ने मनमानी का आरोप लगाया है, गुस्साए अन्नदाता ने पहले केंद्र पर ताला जड़ा, बात में सड़क पर जाम लगा दिया.
धान खरीदी व्यवस्था से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, सोसायटी में जड़ा ताला - News of Narsinghpur
गाडरवारा के धान खरीदी केंद्र में हो रही मनमानी का किसानों ने जमकर विरोध किया है, किसानों ने पहले खरीदी केंद्र पर ताला जड़ा, बाद में अपनी मांगों को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया.
किसानों का कहना है कि पिछले साल से भी ज्यादा इस साल धान की पैदावार हुई है, इसके बाबजूद समर्थन मूल्य पर खरीदी की मात्रा घट गई है. जो किसानों के साथ छलावा है. पिछले साल प्रति एकड़ 17 से 18 क्विंटल धान खरीदी की गई थी. जबकि इस साल बम्पर पैदावार के बाबजूद 8 से 10 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जा रही है. किसानों की ये भी मांग है कि खरीदी केंद्र कई किलोमीटर दूर न होकर गांव के करीब बनाई जाए.
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम और एसडीओपी से शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी मांगे रखी हैं. इस दौरान अधिकारियों द्वारा किसानों को समझाइश देकर किसानों का आंदोलन खत्म कराया गया.