नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा तहसील में कुछ अधिकारियों को कोरोना के चलते क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिसका फायदा उठाते हुए कुछ व्यापारी अपनी दुकानें सुबह 7 से 9 बजे तक खोल रहे थे, इसकी सूचना जब प्रशासनिक अधिकारी आर एस राजपूत एसडीएम एवं नगर परिषद और पुलिस विभाग को लगी तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए दुकानों पर धारा 188 के तहत व्यापारियों पर कार्रवाई की.
लॉकडाउन के बीच व्यापारियों ने खोली दुकानें, प्रशासन ने की कार्रवाई
तेंदूखेड़ा में पुलिस प्रशासन के मना करने के बाद भी दुकानदार अपनी दुकानों को खोल रहे थे, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने धारा 188 के तहत दुकानदारों पर कार्रवाई की. साथ ही कुछ मोटर साइकिल भी जब्त की.
लॉकडाउन के दौरान खुली दुकानों पर प्रशासन ने की कार्रवाई
इसके साथ ही घरों से बेवजह बाहर घूम रहे लोगों की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया, प्रशासनिक अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें और लॉकडाउन का पालन करें. वरना बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.