नरसिंहपुर।गोटेगांव तहसील में मंगलवार को राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगरपालिका ने मिलकर बिना फेस मास्क घूम रहे लोगों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की. अधिकारियों ने शहर के पेट्रोल पंप से पुराना बस स्टैंड, भगतराम चौराहा, ठाकुर बाबा, सराफा, टॉकीज फुवारा चौक तक पैदल भ्रमण किया. इस दौरान दुकान संचालकों और नागरिकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और बिना मास्क के घूमने पर कार्रवाई करते हुए 6 हजार 180 रुपए की चालानी कार्रवाई की. साथ ही फ्री में मास्क भी बांटे.
कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन सख्त, काटा चालान - नगर पालिका
नरसिंहपुर में कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर पालिका की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई की है, जिसके तहत बिना मास्क लगाए लोगों से चालान वसूला गया.
प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
भ्रमण के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने दुकान संचालकों और नागरिकों को समझाइश दी. साथ ही नागरिकों से आग्रह किया कि वे शासन की गाइडलाइन का पालन करें. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूर लगाएं. कोरोना वायरस के प्रभावी तरीके से रोकथाम के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करें. एहतियात बरतने और गाइडलाइन का पालन करने से कोरोना से बचाव किया जा सकता है.