नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा नगर परिषद में 3 दिनों तक व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन किया गया था, जहां कुछ दुकानों को छोड़कर मार्केट बंद रहा. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर पालिका के अमले के साथ विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया, जहां दुकानदारों और आम नागरिकों को समझाइश दी गई.
नरसिंहपुर: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई, काटे गए चालान - तेंदूखेड़ा नगर परिषद
नरसिंहपुर जिले में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर पालिका द्वारा दुकानों का निरीक्षण किया गया, जहां गाइड लाइन का पालना नहीं करने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूला गया.
जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा कि कोरोना की प्रभावी तरीके से रोकथाम के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सैनिटाइजर का उपयोग करना अत्यावश्यक है. इस तरह की सावधानी बरतने से कोरोना से बचा जा सकता है. हालांकि इस दौरान कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वाले 57 लोगों पर 2 हजार 440 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
कार्रवाई के दौरान एसडीएम आरएस राजपूत, एसडीओपी मोहंती मरावी, थाना प्रभारी मनीष मरावी, थाना प्रभारी कमलेश चोरिया, चौकी प्रभारी अनिल कुमार भगत उपस्थित रहे.