नरसिंहपुर। जिले में कोरोना आपदा प्रबंधन की बैठक हुई, जिसमें कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि केंद्र सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून तक 2587 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो सकती है. संक्रमण से निपटने के लिए 13 करोड़ 81 लाख रुपए की योजना बनाई है और इसका आपदा प्रबंधन की बैठक में अनुमोदन भी पास करा कर सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है. दीपक सक्सेना के इस बयान ने नरसिंहपुर में खलबली मचा दी है. यह चौंकाने वाली बात है क्योंकि नरसिंहपुर जिला ग्रीन जोन में है और अभी तक यहां एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है.
नरसिंहपुर में 20 जून तक 2587 लोग हो सकते हैं कोरोना पॉजिटिव- कलेक्टर दीपक सक्सेना - नरसिंहपुर जिला ग्रीन जोन में
कोरोना आपदा प्रबंधन की बैठक हुई, जिसमें कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि केंद्र सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून तक 2587 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो सकती है.
दीपक सक्सेना ने जिले की जनता से निवेदन करते हुए कहा है कि जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में आगामी महीने में कोरोना के संभावित, प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए उससे निपटने की रणनीति का प्रस्तुतीकरण किया गया. सामान्य तौर पर भविष्य की विपदा से निपटने के लिए सबसे बुरी स्थिति की परिकल्पना कर रणनीति तैयार की जाती है. तदानुसार ही नरसिंहपुर में रणनीति तैयार कर उसका प्रस्तुतीकरण माननीय जन प्रतिनिधियों के समक्ष किया गया.
इन आंकड़ों से घबराने और भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. ये केवल प्रशासनिक कवायद का एक हिस्सा है. कोरोना से हम स्व-अनुशासन और सावधानियां रखकर बच सकते हैं. लॉक डाउन के तीन चरणों में इसी कारण कोरोना जिले से बाहर है.