मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कॉलरशिप के पैसे से जुगाड़ लगा बनाई सैनिटाइजर मशीन, पुलिस को किया भेंट

नरसिंहपुर में 20 साल के युवा शिवम मिश्रा ने अपनी स्कॉलरशिप के पैसों और सीमित संसाधनों के जरिए जुगाड़ से सैनिटाइजर मशीन बनाई है. जिसे पुलिसकर्मियों को भेंट किया है.

temporary sanitizer machine
जुगाड़ लगा बनाई सैनिटाइजर मशीन

By

Published : Apr 26, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 5:07 PM IST

नरसिंहपुर।कोरोना से जंग लड़ रहे वॉरियर्स को भी वायरस से बचने की जरुरत है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए चावरपाठा में रहने वाले युवा शिवम मिश्रा ने अपने स्कॉलरशिप के पैसों से घर में ही सीमित संसाधनों की मदद से जुगाड़ू सैनिटाइजर मशीन बनाई है, जो महज 20 सेकेंड में शख्स को सैनिटाइज कर देती है.

ये भी पढ़ें-'जुगाड़' की सेनिटाइजर मशीन, जानिए किस तरह से जवानों को किया जा रहा सेनिटाइज

शिवम मिश्रा महज 20 साल के हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे पुलिस प्रशासन को मुस्तैद देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए अपने स्कॉलशिप के पैसों से सैनिटाइजर मशीन बनाई. शिवम ने अपने घर में मौजूद सीमित संसाधन में बनाकर इस सैनिटाइजर मशीन को सुआताला थाना अंतर्गत बरमान चौकी में तैनात जवानों को भेंट की.

जानें ये भी-विदिशा की सीमाओं पर लगाई गई सैनिटाइजर मशीन

शिवम के इस नेक काम को देख बरमान चौकी प्रभारी ओपी शर्मा ने शिवम को धन्यवाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की.

Last Updated : Apr 26, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details