मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब बनाकर बेचने वाली 7 फैक्ट्रियों पर कार्रवाई, 20 हजार लीटर अवैध शराब जब्त

प्रदेश सरकार की अवैध शराब के तहत कार्रवाई के चलते नरसिंहपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाकर बेच रहे माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब बनाने वाली सात फैक्ट्रियों पर भी कार्रवाई की गई.

20 thousand liters of illicit liquor confiscated
20 हजार लीटर अवैध शराब जब्त

By

Published : Dec 29, 2019, 10:02 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के गंज थाना अंतर्गत अवैध रूप से शराब बनाकर बेच रहे शराब माफियाओं पर पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने अवैध रुप से बना रहे 20 हजार से अधिक लीटर शराब को जब्त किया है. जिसकी कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है. साथ ही शराब बनाने वाली सात फैक्ट्रियों पर भी कार्रवाई की गई है और अवैध रुप से शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की गयी है.

20 हजार लीटर अवैध शराब जब्त

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अवैध रुप से शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों पर बनी भट्टियों को तोड़ा और सामग्रियों को नष्ट किया है. वहीं शराब बनाने वाले बर्तन को भी जब्त किया है. पुलिस ने महुआ लहान फैक्ट्रियों से फिटकिरी, यूरिया, पापड़ी सामग्री भी जब्त की है. नरसिंहपुर पुलिस बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल सहित पहुंची. जहां मौके पर ही एएसपी राजेश तिवारी ने अवैध शराब फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details