नरसिंहपुर।कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशों के परिपालन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत करेली के हनुमान वार्ड, राजेन्द्र वार्ड, गणेश वार्ड एवं ग्राम जोहरिया में सामूहिक दबिश देकर 690 किलोग्राम महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल) व 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद किया गया. जब्त की गई सामग्री एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य 35 हजार 500 रूपये बताया जा रहा है. साथ ही महुआ लाहन का सैंपल लेकर मौके पर विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई.
690 किलो महुआ लाहन सहित 10 लीटर शराब जब्त - liquor seized in Narsinghpur
जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 690 किलोग्राम महुआ लाहन और 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद किया गया.
690 किलो महुआ लाहन सहित 10 लीटर शराब जब्त
अवैध मदिरा के 5 प्रकरण दर्ज
इस दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत अवैध मदिरा से संबंधित 5 प्रकरण दर्ज किए गए. दबिश के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक रवीन्द्र जैन, दिग्विजय परस्ते, आबकारी मुख्य आरक्षक सदर सिंह, आबकारी आरक्षक गोपाल राजपूत सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा.