मुरैना। जिले के महुआ थाना इलाके के मेहंदी रायपुरा गांव में दो पक्षों मे नाली के झगड़े को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई, जिसमें बीच-बचाव करने आया एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को गंभीर हालत में ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया है.
नाली के विवाद को लेकर हुई फायरिंग, युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती - युवक गंभीर रूप से घायल
मुरैना के मेंहदी रायपुरा गांव में दो पक्षों में नाली के विवाद में हुए विवाद में जमकर फायरिंग हुई. इस दौरान बीच-बचाव करने आया एक युवक घायल हो गया, जिसका इलाज ग्वालियर में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल मेहंदी रायपुरा गांव में दो पक्षों नाली की सफाई को लेकर विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग होने लगी. बताया जा रहा है कि ये विवाद गंदे पानी की नाली को लेकर हुआ था. विवाद के दौरान एक पक्ष ने घर से लाइसेंसी बंदूक निकालकर दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया.
घायल युवक संदीप राठौर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला है, जो लॉकडाउन की वजह से अपने बहनोई के घर रह रहा था. विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.