मुरैना:सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पणी लिखने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोग सिटी कोतवाली पहुंचे. युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा.
फेसबुक पर युवक को क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया मामला दर्ज - All India Kshatriya General Assembly
सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पणी लिखने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोग सिटी कोतवाली थाने पहुंचे.
दरअसल गोपीनाथ की पुलिया निवासी मनीष जैन एक मोबाइल की दुकान चलाता है. दो दिन पहले मनीष ने क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पणी कर फेसबुक आईडी पर पोस्ट डाली थी. जैसे ही क्षत्रिय समाज के लोगों ने यह पोस्ट पढ़ी तो वे आक्रोशित हो गए और एकत्रित होकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के साथ सभी सिटी कोतवाली थाने पहुंचे. जहां उन्होंने मनीष जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर थाना प्रभारी अजय चानना को ज्ञापन सौंपा.
क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द इसको गिरफ्तार करे अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे, इस मामले में थाना प्रभारी ने आरोपी मनीष जैन के खिलाफ सामाजिक क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं.