मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन, महिला कांग्रेस ने फूंका योगी आदित्यनाथ का पुतला - प्रदर्शन

उन्नाव की रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए यूपी के बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ मुरैना में प्रदर्शन किया गया. महिला कांग्रेस ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 3, 2019, 3:29 PM IST

मुरैना। उन्नाव की रेप पीड़िता को न्याय दिलाने और बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ मुरैना महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. साथ ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी जलाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए. महिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन भी सौंपा. कांग्रेस ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की सदस्यता खत्म करने और उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, साथ ही उसकी हत्या करने की भी कोशिश की, इसके बाद भी उत्तरप्रदेश सरकार आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है और विधायक को संरक्षण दे रही है. इधर पीड़िता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details