मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

34 लाख की लागत से बने वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ, मंत्री इमरती देवी ने की लोगों से सहयोग की अपील

मुरैना जिले में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने 34 लाख रुपए से बने वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों, नेताओं और आम लोगों को आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लेकर उसमें सुधार के प्रयास करने चाहिए.

महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने 34 लाख रुपए से बने वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ किया

By

Published : Aug 29, 2019, 11:12 AM IST

मुरैना। जिले में कमिश्नरी कॉलोनी में 34 लाख रुपए से बने वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने किया. सेंटर का शुभारंभ करते हुए इमरती देवी ने कहा कि इस सेंटर से महिलाओं को लाभ मिलेगा.

34 लाख की लागत से बने वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ
मंत्री इमरती देवी ने कहा कि आम जनता को भागवत कथा की तरह ही आंगनबाड़ी केंद्रों का भी सहयोग करना चाहिए और अधिकारियों, नेताओं और लोगों को एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लेकर उसमें सुधार करने की कोशिश करनी चाहिए.बता दें कि मंत्री इमरती देवी अपने चुटीले अंदाज के लिए जानी जाती हैं और आज जिले में आकर उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि प्रदेश की एक लाख आंगनबाड़ी केंद्रों का मॉडल बनाकर उनको ऐसा बनाया जाए, जिसे देखकर अधिकारियों, नेताओं और पैसों वालों के बच्चे भी आने लगें और बोलें कि हमारे बच्चे भी यहां जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोग धर्म-पुण्य में बहुत विश्वास रखते हैं, जैसे लोग भागवत कथा में दान पुण्य करते हैं, उसी तरह से लोग आंगनबाड़ी में भी कुछ दान देकर अपना सहयोग करें जिससे गरीब बच्चों का भला हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details