मुरैना। पोरसा थाना क्षेत्र के तरैनी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने अपने दो बच्चों सहित अपने ही घर में पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इस घटना में दो बच्चों सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. आग इतनी भयानक थी कि महिला और बच्चों को बचाने के लिए आगे आए पड़ोसी समेत चार लोग बुरी तरह से आग में झुलस गए हैं. बता दें इस घटना में अब तक तीन की मौत हो चुकी है, वहीं एक की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए पोरसा अस्पताल से ग्वालियर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
दो बच्चों समेत एक की मौत
गंभीर रूप से घायल हुए मरीजों में से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक दो साल की बच्ची और एक 14 साल का बच्चा है. वहीं 25 साल की महिला की भी इस घटना में मौत हो गई है. वहीं 40 साल के शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक बाकी के मरीज खतरे से बाहर हैं, जिसमें दो महिलाएं और एक तीन साल का बच्चा शामिल है.