मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी-गुंडों के साथ पहुंची पत्नी ने पति को बांधकर पीटा, गहने-नकदी-बेटे को भी साथ ले गई - मुरैना में घरेलू हिंसा

मुरैना में देर रात प्रेमी व गुंडों के साथ ससुराल पहुंची पत्नी ने पति की पिटाई कर बांध दिया, जबकि घर के बाकी लोगों के कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया, उसके बाद घर में रखी नकदी-जेवर सब लेकर फरार हो गई.

crime
प्रेमी-गुंडों के साथ पहुंची पत्नी ने पति को बांधकर पीटा

By

Published : Aug 10, 2021, 11:25 AM IST

मुरैना। बानमौर थाना क्षेत्र में बीती रात प्रेमी और गुंडों के साथ ससुराल पहुंची पत्नी ने पति को मारपीट कर रस्सी से बांध दिया, जबकि घर के बाकी लोगों को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी, फिर घर में रखे नकदी-गहने सब समेट कर रफूचक्कर हो गई. साथ ही छोटे बेटे को भी रस्सी से बांधकर ले गई. पत्नी को सब पता था कि घर में कहां क्या रखा है, इसलिए उसे ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. ये घटना बानमोर थाने के सामने की है. आरोपी मकान की दीवार तोड़कर घर में घुसे थे और घटना को अंजाम देकर मेन गेट से निकल गए.

प्रेमी-गुंडों के साथ पहुंची पत्नी ने पति को बांधकर पीटा

जयपुर से जबलपुर के थानों को कंट्रोल करता था फर्जी ASP! सिपाहियों को भेज पंप मालिकों से कराता था वसूली

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सी खोलकर पति को मुक्त कराया, इसके बाद घर के अन्य कमरों के दरवाजे खोलकर बाकी परिजनों को बाहर निकाला. बानमौर पुलिस मारपीट और तोड़तोड़ की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित की बानमोर कस्बे में साड़ियों का शोरूम है. उसके अनुसार तीन माह पहले उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. उस समय थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी, जिस पर पुलिस ने उसे बरामद तो कर लिया था, लेकिन वह साथ रहने को तैयार नहीं हुई तो पुलिस ने उसे नारी निकेतन भेज दिया था.

इसके बाद पंचायत ने उसकी पत्नी से जेवरात वापस करा दिये थे, बीती रात पत्नी अपने प्रेमी और आधा दर्जन बदमाशों के साथ मकान के पीछे की दीवार तोड़कर घर में घुसे और मारपीट कर चाबी लेकर बक्से में रखे लाखों के गहने-नकदी समेटकर फरार हो गई, साथ में 12 वर्षीय बेटे को भी जबरन बांधकर ले गई. जब बेटे को ले जा रही थी, तब उसकी चीखने की आवाज सुनकर बड़ा बेटा जाग गया, पर किवाड़ बाहर से बंद थी, तभी उसने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने रस्सी खोलकर आजाद कराया. इस मामले में मारपीट और तोड़फोड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया है. हालांकि, चोरी का कोई मामला दर्ज नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details