मुरैना। जिले में दो कोरोना वायरस पॉजिटव मरीज मिलने के बाद से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. ये दोनों मरीज महाराजपुर इलाके के प्रेमनगर वार्ड-47 में रहते हैं, दोनों मरीज ही 17 मार्च को दुबई से अपने घर मुरैना वापस आए थे. कोरोना संक्रमण पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही पूरे वार्ड को सील कर दिया गया है. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जिससे इस वार्ड का कोई भी व्यक्ति बाहर ना जा सके.
कोरोना के 2 पॉजिटिव मिलने के बाद वार्ड को किया सील, किया जा रहा सेनिटाइज - Sanitize
मुरैना जिले में दो कोरोना वायरस पॉजिटव मरीज मिलने के बाद से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद दंपति को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, साथ ही पूरे प्रेमनगर वार्ड को भी सील कर दिया गया है, जिससे पूरे इलाके को सेनिटाइज किया जा सके.
दंपति को किया गया आइसोलेट
कोरोना वायरस पॉजिटिव दंपति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं प्रेमनगर इलाके में सभी रास्तों पर बेरिकेट्स लगाकर वार्ड को सील किया गया है, जिससे कि लोगों का आवागमन रोका जा सके. उन सभी रास्तों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. जिसके बाद नगर निगम द्वारा इस इलाके को सेनिटाइज किया जा रहा है, वहीं दोनों मरीजों की हिस्ट्री निकाली जा रही है. जिससे कि उन सभी जगहों और लोगों को स्क्रीनिंग की जा सके, जहां-जहां वो दोनों गए थे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीमें लगाई गई है.