मुरैना। कैलारस थाना क्षेत्र के जयराम का पुरा गांव में 2 दिन पहले हुई महिला की हत्या के बाद लगातार गांव के घरों पर कुछ लोग पथराव कर रहे हैं. पथराव को लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत है, पुलिस को कई बार डायल 100 पर सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कैलारस थाने का घेराव कर एसडीओपी को ज्ञापन दिया है, जिसमें सभी गांव वालों ने सुरक्षा की मांग की है.
जयराम का पुरा गांव में 8 और 9 अगस्त की रात को गांव की ही एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में खेतों में मिला था. अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. लेकिन तब से गांव में रात के समय घरों पर कोई पत्थर फेंक रहा है.