मुरैना। शहर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-3 पर के पास एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
कान में ईयरफोन की वजह से हुआ हादसा
मृतक युवक 14 साल का और 9वीं क्लास का छात्र बताया जा रहा है. वो हर रोज की तरह सोमवार की सुबह भी दौड़ लगाने गया था. वह दौड़ लगाते हुए नेशनल हाइवे से अंबाह बायपास की तरफ जा रहा था, उसी समय किसी पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह दौड़ लगाते समय कानों में ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था. आशु के पिता ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाते हैं.
अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत - मौत
मुरैना की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-3 पर के पास एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
घटनास्थल पर पुलिस
युवक 3 बहिनों के बीच इकलौता था
युवक तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था, वह पढ़ाई में भी काफी अच्छा था और उसका सपना सेना में भर्ती होने के था. इसलिए वह फिटनेस को लेकर पूरी तरह सजग था और सुबह-शाम दौड़ और व्यायाम करता था. युवक की मौत से पूरे परिवार में मातम छाया है. वहीं सिटी कोटवाली थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की तलाश शुरू कर दी है.