मुरैना। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा भोपाल में निकाली गई रैली के संबंध में कांग्रेस पर निशाना साधा है. वीडी शर्मा ने कहा कि फ्रांस को लेकर भोपाल में कांग्रेस के विधायक के नेतृत्व में जिस तरह रैली निकाली गई है, ये देशद्रोह का मामला है और इसमें भारत सरकार को भी संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही कांग्रेस पार्टी को भी अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए कि ये कांग्रेस विधायक द्वारा निकाली गई रैली में कांग्रेस देश हित में काम कर रही है, या देशद्रोहियों को संरक्षण देकर उनका साथ दे रही है.
वीडी शर्मा चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के साथ मुरैना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध में भोपाल में कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में निकाली गई रैली को कांग्रेस के संरक्षण में देशद्रोह का काम किए जाने की बात कही. वीडी शर्मा ने आरिफ मसूद के खिलाफ कांग्रेस पार्टी को संज्ञान लेने की बात कही है, उन्होंने कहा कि तत्काल कांग्रेस इस पर कार्रवाई करे, और अपनी नीति को स्पष्ट करे कि ये कांग्रेस के नेतृत्व में कराई गई गतिविधि थी या नहीं. अगर नहीं थी तो कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ कार्रवाई करें. विष्णु दत्त शर्मा ने सरकार से भी मांग करते हुए कहा है कि सरकार इस पर संज्ञान ले और देशद्रोह की श्रेणी में आने वाली गतिविधि पर सख्ती के साथ कार्रवाई करे.
बता दें फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान को लेकर दुनियाभर के मुसलमानों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में भी विधायक आरिफ मसूद की अगुवाई में हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए और फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही उनसे माफी मांगने की अपील की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाईं गईं, जिसके चलते पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद समेत दो हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के सख्त रुख का विरोध
फ्रांस में हालिया समय में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा आम लोगों के सिर काटने और चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सख्त रुख अपनाने की बात कही थी. उनके इस बयान पर दुनियाभर में मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया. तुर्की से लेकर बांग्लादेश तक मैक्रों के खिलाफ जबरदस्त विरोध हुआ था.
बख्शा नहीं जाएगा- शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा था कि 'मध्य प्रदेश शांति का टापू है, हम इसकी शांति को भंग करने वाले लोगों से सख्ती से निपटेंगे. इस मामले में आईपीसी 188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. कोई भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. वह चाहे कोई भी हो.' इसके अलावा अन्य भाजपा के नेताओं ने भी नाराजगी जताई है.