अनियंत्रित बस नाले में गिरी, घायल यात्रियों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल - an accident with a bus in Morena
अम्बाह से मुरैना आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नाले गिरी गयी. जिससे बस में सवार यात्री घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
बस
मुरैना। स्टेशन रोड थाना इलाके में अम्बाह से मुरैना आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. जिससे बस में सवार यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से ज्यादातर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जिन यात्रियों की हालात गंभीर है, उनको इलाज के लिए भर्ती करा गया है.
- अम्बाह से मुरैना आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर नाले गिरी.
- बस में सवार यात्री हुए घायल.
- पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
- घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
- कुछ यात्री जिनकी हालात गंभीर है, उनको इलाज के लिए भर्ती किया गया है.