मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, दो रियल एस्टेट कारोबारियों की मौत - कार हादसा

मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया.

District Hospital, Morena
जिला अस्पताल , मुरैना

By

Published : Jan 31, 2020, 3:36 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 7:41 AM IST

मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे तीन के पास एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस हादसे में दो रियल एस्टेट कारोबारी आकाश सिकरवार और कौशलेंद्र भदौरिया की मौत हो गई, जबकि एक युवक हरिओम राठौर घायल हो गया.

कार हादसे में दो की मौत


हादसा सिकरौदा नहर की पुलिया से किलोमीटर पहले हुआ, मौके पर मौजूद लोगों ने कार में फंसे युवकों को पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों युवक भागवत कथा में शामिल होकर मुरैना लौट रहे थे.


मुरैना के गोपालपुरा निवासी आकाश सिकरवार और मुरैना बाईपास रोड निवासी कौशलेंद्र भदौरिया और तीसरा साथी हरिओम राठौर तीनों खडोली गांव के पास बेहरारे का पुरा में आयोजित भागवत कथा में शामिल होकर कार से मुरैना वापस लौट रहे थे. कार सिकरौदा नहर से दो किलोमीटर की दूरी पर थी, तभी संतुलन बिगड़ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.

पानी के तेज बहाव के कारण कार के चारों पहिए ऊपर हो गए. कार पानी में डूबे रहने के कारण आकाश सिकरवार और कौशलेंद्र भदौरिया की मौत हो गई, जिस समय कार नहर में फिसली, तभी कार में सवार हरिओम राठौर गेट खोलकर नीचे कूद गया. कार को डूबता देख सिकरौदा नहर रोड पर जा रहे राहगीर रुक गए और उन्होंने पानी में चारों खाने चित्त कार को रस्सी से खींचकर बाहर निकाला. कार में फंसे युवक आकाश सिकरवार और कौशलेंद्र भदौरिया को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

आकाश सिकरवार और कौशलेंद्र भदौरिया रियल एस्टेट कारोबारी थे. घटना में घायल हुए हरिओम राठौर का इलाज जारी है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details