मुरैना।जौरा थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड पर प्लाट के विवाद को लेकर बदमाशों ने ताबड़तौड़ फायरिंग की. एक व्यक्ति को दुकान से बाहर खींचकर कट्टे के बट से मारपीट की. फायरिंग होते ही आसपास के लोग अपनी जान बचाने भागने लगे. बदमाशों ने की फायरिंग की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. वहीं दूसरी ओर रुनीपुर रोड पर रंगदारी को लेकर चार बदमाशों ने एक युवक पर लाठी डंडे से हमला कर कट्टे से फायर कर दिया. जिससे युवक को गोली लगने से घायल हो गया. एक दिन में ही फायरिंग की दो घटनाओं से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रहा.
- टेरर टेक्स को लेकर की फायरिंग
जौरा कस्बे की पोस्ट ऑफिस रोड पर पहले एक बदमाश पैदल फायरिंग करते हुए आया. कुछ देर बाद एक बाइक पर दो बदमाश और आ गए. पीछे बैठा बदमाश कट्टे से फायरिंग करते हुए दुकान की तरफ बढ़ा. दोनों बदमाशों ने महेश प्रजापति को दुकान से बाहर खींचकर सडक पर ले आए ओर कट्टे की बटों से मारपीट की. उसके बाद फायरिंग करते हुए तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए. ये पूरा घटना क्रम पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. महेश प्रजापति के अनुसार बदमाश दो लाख रुपए का टेरर टैक्स मांग रहे थे.
- पुलिस बता रही प्लाट का विवाद
जौरा पुलिस के अनुसार फरियादी महेश प्रजापति ने थाने में ये बातया कि गुरुवार दोपहर एक बजे करीब पगारा रोड स्थित डिग्री कॉलेज के बगल में अपनी किराने की दुकान पर बैठा हुआ था. तभी वहां धौररा गांव निवासी बदमाश मुकेश गुर्जर और भूपतपुरा गांव निवासी आकाश रावत आए और मुझसे कहा कि अपना प्लॉट मुझे दे दो. मैंने उनसे मना किया तो आरोपी गालियां देने लगे, मेरे संग हाथापाई कर दी. मैंने जब प्लॉट देने की मना की तो दोनों लोगों ने जान से मारने की नियत से कट्टे से हवाई फायर भी किए.
मुरैना में महिला सरपंच के पति को मारी गोली, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस