मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैनाः 6 घंटे में दो जगह फायरिंग, एक युवक घायल, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद - Two bullets were fired on July 8 in Morena

मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो जगह गोली चली. एक घटना में युवक के पैर पर गोली लगी. वहीं दूसरी घटना में युवक बच गया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

young man pointing gun at victim
पीड़ित पर बंदूक तानता युवक

By

Published : Jul 9, 2021, 4:49 AM IST

Updated : Jul 9, 2021, 6:27 AM IST

मुरैना।जौरा थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड पर प्लाट के विवाद को लेकर बदमाशों ने ताबड़तौड़ फायरिंग की. एक व्यक्ति को दुकान से बाहर खींचकर कट्टे के बट से मारपीट की. फायरिंग होते ही आसपास के लोग अपनी जान बचाने भागने लगे. बदमाशों ने की फायरिंग की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. वहीं दूसरी ओर रुनीपुर रोड पर रंगदारी को लेकर चार बदमाशों ने एक युवक पर लाठी डंडे से हमला कर कट्टे से फायर कर दिया. जिससे युवक को गोली लगने से घायल हो गया. एक दिन में ही फायरिंग की दो घटनाओं से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रहा.

सीसीटीवी में कैद हुई फायरिंग की घटना
  • टेरर टेक्स को लेकर की फायरिंग

जौरा कस्बे की पोस्ट ऑफिस रोड पर पहले एक बदमाश पैदल फायरिंग करते हुए आया. कुछ देर बाद एक बाइक पर दो बदमाश और आ गए. पीछे बैठा बदमाश कट्टे से फायरिंग करते हुए दुकान की तरफ बढ़ा. दोनों बदमाशों ने महेश प्रजापति को दुकान से बाहर खींचकर सडक पर ले आए ओर कट्टे की बटों से मारपीट की. उसके बाद फायरिंग करते हुए तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए. ये पूरा घटना क्रम पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. महेश प्रजापति के अनुसार बदमाश दो लाख रुपए का टेरर टैक्स मांग रहे थे.

बंदूक लोड करता आरोपी
  • पुलिस बता रही प्लाट का विवाद

जौरा पुलिस के अनुसार फरियादी महेश प्रजापति ने थाने में ये बातया कि गुरुवार दोपहर एक बजे करीब पगारा रोड स्थित डिग्री कॉलेज के बगल में अपनी किराने की दुकान पर बैठा हुआ था. तभी वहां धौररा गांव निवासी बदमाश मुकेश गुर्जर और भूपतपुरा गांव निवासी आकाश रावत आए और मुझसे कहा कि अपना प्लॉट मुझे दे दो. मैंने उनसे मना किया तो आरोपी गालियां देने लगे, मेरे संग हाथापाई कर दी. मैंने जब प्लॉट देने की मना की तो दोनों लोगों ने जान से मारने की नियत से कट्टे से हवाई फायर भी किए.

मुरैना में महिला सरपंच के पति को मारी गोली, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपी जाते समय धमकी भी दे गए अगर प्लॉट नहीं दिया तो जान से मार देंगे. इस मामले में जौरा थाना पुलिस ने आरोपी मुकेश गुर्जर और आकाश रावत सहित एक अन्य पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस के अनुसार झगड़े की मुख्य वजह प्लॉट में खंडे डालने और उसके पैसे समय पर नहीं देने को लेकर है.

हवा में बंदूक लहराता आरोपी
  • रंगदारी को लेकर बदमाशों ने युवक को मारी गोली

जौरा कस्बे में गुरुवार की दोपहर में हुई फायरिंग की घटना शांत नहीं हुई. तब तक रंगदारी को लेकर चार बदमाशों ने युवक आकाश राठौर पर गुरुवार की देर शाम लाठी डंडों से हमला कर गोली मार दी. गोली युवक की बाईं जांघ में लगी है. कट्‌टे के बट से सिर में चोट आई हैं. गुरुवार की देर शाम आकाश राठौर और अभिषेक गुर्जर के साथ अचानक 4 बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसी बीच हमलावरों ने कट्टे से गोली से भी फायर किया जो आकाश राठौर के बाएं पैर में लगा.

दोस्ती में धोखा! युवक ने महज 30 हजार के लिए दोस्त पर चलाई गोली, 6 महीने पहले लिया था उधार

कट्‌टे के बट से प्रहार के कारण आकाश के सिर में भी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच रंगदारी को लेकर 2 दिन से विवाद भी चल रहा था. कुछ दिनों पूर्व मारपीट भी हुई थी. आकाश राठौर ने बताया कि उसके साथ मारपीट और गोली चलाने में अवधेश रजक, सत्तो रजक, किशोरी पंडित, विवेक त्यागी सहित अन्य तीन चार लोग शामिल हैं. जौरा एसडीओपी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jul 9, 2021, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details