मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश सेवा का फर्ज निभाने के लिए महिला डीएसपी ने लिया ये फैसला

प्रतिभा शर्मा 2016 बैच की राज्य पुलिस सेवा अधिकारी हैं. जो अभी मुरैना में प्रशिक्षण काल पूरा करने के लिए पदस्थ हैं. प्रतिमा शिवपुरी जिले की रहने वाली हैं, 4 मई को शिवपुरी जिले में पदस्थ डीएसपी के साथ उनका विवाह होना तय था, लेकिन उन्होंने देश सेवा को प्राथमिकता देते हुए फैसला लिया है कि, जब स्थिति सामान्य हो जाएगी, उसके बाद ही शादी करेंगी.

Female DSP took this decision
महिला डीएसपी ने लिया ये फैसला

By

Published : May 11, 2020, 2:58 PM IST

Updated : May 11, 2020, 5:37 PM IST

मुरैना। कोरोना काल में महिला डीएसपी प्रतिभा शर्मा को मुरैना जिले का नोडल अधिकारी बनाया है. इन्हें ड्यूटी पर तैनात विभाग के सभी आरक्षक से लेकर अधिकारियों तक की मॉनिटरिंग करनी पड़ती है. इस दौरान उन्हें हर आवश्यक संसाधन और सुविधाएं मुहैया कराने की जवाबदारी होती है. इसके चलते इन्होंने 4 मई को होने वाली खुद की शादी भी स्थगित कर दी, ताकि उन्हें विभाग द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का पालन करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

महिला डीएसपी ने लिया ये फैसला

4 मई को थी महिला डीएसपी की शादी

प्रतिभा शर्मा 2016 बैच की राज्य पुलिस सेवा अधिकारी हैं. जो अभी मुरैना में प्रशिक्षण काल पूरा करने के लिए पदस्थ की गई हैं. प्रतिमा शर्मा शिवपुरी जिले की रहने वाली हैं, और 4 मई को शिवपुरी जिले में पदस्थ डीएसपी के साथ उनका विवाह होना था. विवाह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, लेकिन 25 मार्च से लगा लॉकडाउन में न केवल सभी राज्य और जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया, बल्कि कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है.

डीएसपी के लिए पहले देश सेवा

शादी करने की अनुमति विभाग द्वारा शासन के निर्देशों के मुताबिक उन्हें सशर्त दी जा रही थी. लेकिन प्रतिभा शर्मा ने अपनी जिम्मेदारी का पालन करने के लिए सशर्त अवकाश लेकर शादी करना उचित नहीं माना और आने वाले दिनों में सही समय आने पर विवाह करने का फैसला लिया है. प्रतिभा शर्मा मुरैना जिले में इस समय स्टेशन रोड थाने में थाना प्रभारी के रूप में काम कर रही हैं, इसके साथ ही मुरैना जिले में पुलिस विभाग की नोडल अधिकारी की उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

कोरोना महामारी समाप्त करना प्राथमिकता

प्रतिभा शर्मा इन दिनों कोरोना वॉरियर्स के रूप में तैनात कर्मचारियों को सुविधा और संसाधन मुहैया कराते हुए अपनी प्रतिभा बखूबी प्रदर्शित कर रही हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, इस समय हम सबके लिए कोरोना संक्रमण काल को समाप्त करना प्राथमिकता है. बाकी व्यक्तिगत कामों के लिए भविष्य उचित अवसर प्रदान करेगा.

Last Updated : May 11, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details