मुरैना। कोरोना काल में महिला डीएसपी प्रतिभा शर्मा को मुरैना जिले का नोडल अधिकारी बनाया है. इन्हें ड्यूटी पर तैनात विभाग के सभी आरक्षक से लेकर अधिकारियों तक की मॉनिटरिंग करनी पड़ती है. इस दौरान उन्हें हर आवश्यक संसाधन और सुविधाएं मुहैया कराने की जवाबदारी होती है. इसके चलते इन्होंने 4 मई को होने वाली खुद की शादी भी स्थगित कर दी, ताकि उन्हें विभाग द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का पालन करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.
4 मई को थी महिला डीएसपी की शादी
प्रतिभा शर्मा 2016 बैच की राज्य पुलिस सेवा अधिकारी हैं. जो अभी मुरैना में प्रशिक्षण काल पूरा करने के लिए पदस्थ की गई हैं. प्रतिमा शर्मा शिवपुरी जिले की रहने वाली हैं, और 4 मई को शिवपुरी जिले में पदस्थ डीएसपी के साथ उनका विवाह होना था. विवाह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, लेकिन 25 मार्च से लगा लॉकडाउन में न केवल सभी राज्य और जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया, बल्कि कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है.