मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

8 दिन से लापता व्यक्ति का कुएं में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - पुलिस

मुरैना के बड़ोखर माता मंदिर के पास कुएं में एक लाश मिली है, स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

the-dead-body-has-been-found-in-a-well-in-morena
8 दिन से लापता व्यक्ति का कुएं में मिला शव

By

Published : Feb 9, 2020, 10:53 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 11:18 AM IST

मुरैना। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बड़ोखर माता मंदिर के पास कुएं में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है, सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ के जवानों ने कुएं के अंदर से बड़ी मशक्कत के बाद अधेड़ व्यक्ति का शव बाहर निकाला. जिसका पुलिस ने फॉरेंसिक अधिकारी बुलाकर परीक्षण कराया. मृतक की पहचान भूरा डंडोतिया के रूप में हुई है.

मृतक 27 जनवरी से घर से लापता था, परिजनों ने 30 जनवरी को स्टेशन रोड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, साथ ही परिजन मृतक की तलाश भी कर रहे थे. परिजनों ने एक महिला सहित दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. 4 फरवरी को एसपी को आवेदन देकर अवगत भी कराया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

8 दिन से लापता व्यक्ति का कुएं में मिला शव

बड़ोखर माता मंदिर के पास रामचरन मैरिज गार्डन के पीछे कुएं से बदबू आई. तब आसपास के लोगों ने कुएं में झांककर देखा तो उसमें शव दिखाई दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को शव निकालने के लिए बुलाया. तब कहीं जाकर एसडीआरएफ टीम के जवानों ने शव को कुएं से बाहर निकाला.

मृतक के परिजनों ने एक महिला सपना के अलावा रामगोविंद डंडोतिया व माताप्रसाद डंडोतिया पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 27 जनवरी की रात इन लोगों को मृतक के साथ गार्डन में देखा गया था. परिजनों के मुताबिक महिला गोरमी की रहने वाली है. इस बात को 4 फरवरी को एसपी को भी आवेदन देकर बताया था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.

Last Updated : Feb 9, 2020, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details