मुरैना।एक दुल्हन शादी के गहने लेकर 4 दिन बाद ही लापता हो गई थी, जोकि शनिवार को वापस आ गई है. पुलिस ने दुल्हन को अपनी हिरासत में लेकर, ससुराल पक्ष के गहने भी वापस करा दिए हैं. वहीं घर से भागी दुल्हन ने अपने ससुराल और मायके दोनों ही पक्षों के साथ जाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद दुल्हन को नारी निकेतन भेज दिया है.
जब पढ़ी अपनी खबर तो लौटी दुल्हन
बता दें कि पोरसा इलाके के खेरिया गांव में रहने वाले सुरजीत माहौर की शादी मुरैना के तुस्सीपुरा निवासी ज्योति माहौर के साथ 8 मई को हुई थी. जिसके बाद ज्योति अपनी ससुराल चली गई, 13 मई को दुल्हन पहने हुए गहने लेकर रात में ससुराल से अचानक लापता हो गई. आसपास और मायके में तलाशने के बाद दूल्हे सुरजीत ने ससुर के साथ पहुंचकर पोरसा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई गंभीरता नही दिखाई. उसके बाद 2 जून को दूल्हा सुरजीत और उसके परिजन मीडिया के सामने इस मामले को लेकर आए. तब कहीं जाकर ये मामला मीडिया में उजागर हुआ, और मीडिया में लुटेरी दुल्हन के नाम से खबरें प्रकाशित हुई.
दुल्हन ने बताया भागने का कारण
लुटेरी दुल्हन वाली खबर पढ़कर ज्योति माहौर शनिवार को अपने आप ही पोरसा थाने में पहुंच गई. जहां उसने पुलिस को बताया कि वो खुद ही घर से चली गई थी. वो किसी के साथ नहीं भागी थी, पुलिस के मुताबिक दुल्हन ज्योति माहौर ने बताया कि वो 10वीं क्लास तक पढ़ी है. वह ओर आगे भी पढ़ना चाहती थी, लेकिन उसके घरवालों ने उसकी शादी कर दी. जिसके चलते वो ससुराल से भाग कर दिल्ली चली गई, लेकिन जब मीडिया में चली खबरों को पढ़ा तो वो वापस पोरसा आ गई.