मुरैना। कैलारस थाना क्षेत्र के खेड़ातोर गांव में एक महिला ने अपने घर में जहर खाकर अपनी जान दे दी. मृतका के परिजनों ने आत्महत्या का कारण पति और ससुरालवालों द्वारा दी जाने वाली प्रताड़ना को बताया है.
महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी, पति पर लगा प्रताड़ना का आरोप - खुदकुशी
मुरैना के कैलारस थाना क्षेत्र के खेड़ातोर गांव में एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मृतका के परिवार वालों ने पति और ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से महिला ने खुदकुशी की है.
महिला ने की जहर खाकर आत्महत्या
जानकारी के अनुसार जूली शाक्य ने बीती रात अपने घर में जहर खा लिया, जिसके बाद परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए कैलारस अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.
Last Updated : Sep 28, 2019, 8:39 AM IST