मुरैना।मुरैना देवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित भवनपुरा में शुक्रवार को एक कलयुगी बेटे के अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या का दी. घटना के बाद आरोपी बेटे के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (son killed his father with axe in morena)
क्या है मामला
घटना देवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित भवनपुरा गांव की है, जहां आरोपी बेटा अपनी पत्नी को मायके से लाने के लिए पिता पर दबाव बना रहा था. जब पिता ने उसकी बात नहीं सुनी तो नाराज होकर बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, बेटे को पिता के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते वह पिता की जान लेने पर उतारू था. घटना के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार है.