मुरैना। वन विभाग ने पहाड़ियों , बीहड़ों और झाड़ियों वाले क्षेत्र को हरा भरा करने के लिए एक योजना बनाई है. वन विभाग सीड बॉल पद्धति से जिले में पांच लाख पौधों रोपने की योजना पर काम रहा है. जिससे पहाड़ी, बीहड़ पर फिर से हरियाली लाई जा सकें.
मुरैना: सीड बॉल का मदद से चंबल के बीहड़ों में उगाए जाएंगे पौधे
मुरैना में वन विभाग इस बार सीड बॉल से पहाड़ी, बीहड़ों और झाड़ियों वाले क्षेत्र को हरा भरा बनाने की योजना पर काम कर रहा है.
डिप्टी रेंजर आरपी शर्मा ने बताया कि सीड बॉल ऐसी संरचना है जो गोलाकार रहती है उसके अंदर बीज रहता है. इसलिए इस का नाम सीड बॉल पड़ा है. सीड बॉल बनाने के लिए हम मिट्टी और गोबर खाद 1/3 के अनुपात में मिलाते है. जिससे एक गोला बनाकर तैयार हो जाता है इससे उसके अंदर बीज रख दिया जाता है. उसे सूखाकर इसे प्रयोग किया जाता है.
वन मंडल डीएफओ प्रभुदास गेब्रियल ने बताया कि सीड बॉल को प्रशासन की तरफ से पूरे वन विभाग के वन मंडलों को लक्ष्य दिया गया है कि जिन पौधें पनप नहीं पाते हैं उन्हें खाद बीज नहीं मिल पाते है, बॉल के रुप में मिट्टी और खाद को मिलकर उस सीट को रख देते है और धूप में अच्छी तरह से सूख जाता है उसके बाद उसे हम बारिश के मौसम में हम ऐसी जगहों पर फेकेंगे जहां इंसान नहीं जा पाता है. इस सीड बॉल का उद्देश्य यह है कि पौधों की जो प्रजाति विलुप्त की कगार है उसे दोबरा जीवत करना है और हमने पांच लाख के पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा है.