मुरैना। लगातार मिल रही आशा कार्यकर्ताओं की शिकायत और मरीजों के लेन-देन की शिकायत की जांच करने एसडीएम जिला अस्पताल पहुंचे.कमी पाए जाने पर एसडीएम ने4आशा कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
मुरैना जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे SDM, शिकायत पर की कार्रवाई
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम सुरेश जाधव ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. नियमों के उल्लंघन पर उन्होंने 8 मेडिकल स्टोर सहित कई कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किए.
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम सुरेश जाधव शनिवार की सुबह सर्किट हाउस से बाइक पर सवार होकर सीधे जिला अस्पताल पहुंचे.इस दौरान उन्होंने डॅाक्टरों के आने के समय से लेकर कलेक्टर के आदेश के बाद भी बिना आईडी और ड्रेस कोड के आ रही आशा कार्यकर्ताओं की भी जांच की.
एसडीएम ने जिला अस्पताल के गेट के आसपास संचालित दवा की8दुकानों की भी जांच की.मेडिकल स्टोर पर ड्रग लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर8मेडिकल दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.साथ ही एसडीएम सुरेश जाधव ड्रग इंस्पेक्टर के अनुपस्थित पाए जाने पर उनके सहित5कर्मचारियों की सैलरी काटने के आदेश भी दिए.