मुरैना।चंबल में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर रविवार को रेत भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे खड़ी तीन बहनों को कुचल दिया (road accident in morena). इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो जख्मी बहनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव के पैरों में सिर पटक-पटक कर रोया किसान, वीडियो वायरल
एक बहन की मौत, दो घायल
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-3 किनारे जैन मंदिर के सामने ये हादसा हुआ. जहां रविवार की शाम तीन बहनें सुनीता,मंजू और ममता कहीं जाने के लिए वाहन के इंतजार में सड़क किनारे खड़ी थीं. तभी चंबल के रेत से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तीनों बहनों को कुचलते हुए निकल गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर ही एक महिला (ममता पत्नी शिवकुमार लोधी) की मौत हो गई. जबकि बाकी दो बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आक्रोशित परिजनों ने किया हाईवे जाम
घटना से गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. परिजन फॉरेस्ट विभाग के एक डंपर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे. दरअसल हादसे के बाद पीछे से एक डंपर आता हुआ दिखाई दिया. लोग इस वाहन से ही हादसा होने की बात कर रहे हैं. इस डंपर पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था, परिजनों ने उसे रोक लिया. ये डंपर फॉरेस्ट विभाग का है. गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.