मुरैना। देश में इस समय सीएए को लेकर घमासान मचा हुआ है, संसद से ये बिल पास होने के बाद भी इसका विरोध हो रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर कई तरीकों से कुछ लोगसीएए का समर्थन भी कर रहे हैं. ऐसे ही एक युवा ने अनोखी पहल करते हुए अपनी शादी के कार्ड के जरिए लोगों से सीएए का समर्थन करने की अपील की है.
दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'WE SUPPORT CAA', लोगों से की कानून का समर्थन करने की अपील
मुरैना की जौरा तहसील का एक छोटे से गांव पचोखरा में रहने वाले राहुल ने अपनी शादी के कार्ड के जरिए लोगों से सीएए का समर्थन करने की अपील की है.
मुरैना की जौरा तहसील का एक छोटे से गांव पचोखरा में रहने वाले राहुल दिल्ली की एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं. दिल्ली में पिछले दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन को उन्होंने नजदीक से देख रहा है. उनका कहना है कि, जब एक होटल में रुकने के लिए आईडी देना जरूरी है तो देश में रहने वाले को कागज दिखाने में क्या परेशानी है. यह बात राहुल ने अपनी शादी के कार्ड के जरिए लोगों तक पहुंचाने बात कही है. राहुल का कहना है कि, 'लोग इस बिल का समर्थन करें और अपनी राजनीति चमकाने के चलते विरोध करने वालों के बहकावे में ना आएं'.