मुरैना। जिले में अपराधियों की हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि अब बदमाश पुलिसकर्मियों पर हमला करने लगे हैं. ताजा मामले में निरार थाना पुलिस पर अपराधियों ने हमला किया है. इस दौरान थाना प्रभारी राम शरण शर्मा घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिला मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है.
मुरैना: पुलिस पर फायरिंग कर बदमाशों ने अपने गिरफ्तार साथी को छुड़ाया, थाना प्रभारी घायल - police officer injured
मुरैना की निरार थाना पुलिस पर अपराधियों ने हमला किया है. हमले में थाना प्रभारी राम शरण शर्मा घायल हो गए हैं.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस जिले में लगातार आदतन अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. इसी के तहत निरार थाना इलाके के बामौरा गांव के पास चेकिंग के दौरान एक रेत से भरा ट्रैक्टर पुलिस ने पकड़ा , जिस पर कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुए थे. इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध आरोपी जस्सू गुर्जर को पकड़ा और उसे ले जाने लगी. इसी दौरान रास्ते में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और आरोपी को छुड़ाकर अपने साथ ले गए.
हमले में थाना प्रभारी सहित एक आरक्षक घायल हुए हैं. घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में सभी बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश भी शुरू कर दी है.